जबरन काटा चालान

जबरन काटा चालान


जबरन काटा पुलिस ने चालान
भुक्तभोगी ने पूछा किस जुर्म में कर रहे हैं चालान पुलिस के पास नहीं था इसका कोई जवाब


लालकुआं। उत्तराखंड के लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा जबरन एक वाहन का चालान करने का मामला प्रकाश में आया है। बिंदुखत्ता निवासी एक युवक ने बताया कि वह अपने वाहन में 25 कुंटल माल लोड कर लाल कुआं से हल्द्वानी की ओर जा रहा था कि डिपो नंबर चार के समीप बैरियर पर पुलिस ने उसके वाहन को रोका पुलिस के कहने पर उसने अपना डीएल आरसी एवं वाहन के अन्य जरूरी कागजात सब दिखा दिए उक्त युवक सीट बेल्ट पहने हुए था तथा उसने जूते भी पहन रखे थे। पुलिस द्वारा लोड किए गए माल के संदर्भ में पूछे जाने पर भी उसने उचित कागजात भी दिखा दिए। उक्त युवक ने बताया कि उसका वाहन 35 कुंटल माल लोड करने में पास है और उसमें माल केवल 25 कुंटल लोड किया गया था। पूरी तरह नियमों के अनुसार चल रहे उक्त युवक के वाहन में पुलिस को कोई भी गलती जब नहीं मिली तब भी पुलिस ने उससे कहा कि तुम्हारा ₹250 का चालान किया जाएगा। उक्त युवक ने कहा कि उसकी कोई एक गलती बता दें जिससे कि उसे चालान देना पड़े लेकिन पुलिस ने कहा कि ₹250 का न्यूनतम चालान तो देना ही पड़ेगा लेकिन बजह क्या है, कमी क्या है। पुलिस यह बताने में पूरी तरह विफल रही या यूं कहा जाए कि पुलिस ने उक्त वाहन स्वामी से जबरदस्ती चालान काटा है। उक्त युवक का कहना है कि वह बार-बार पुलिस से पूछता रहा कि उसे किस जुर्म में ₹250 दिए जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और चालान फार्म में 81 पी एक्ट के तहत जुर्माना भरकर उसे थमा दिया गया इस संबंध में कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि ऐसा चालान दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने के एवज में लिया जाता है बहरहाल युवक ने उक्त मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही है।